scriptConstable called wife 150 times killed her when she didn't answer | Karnataka: कॉन्स्टेबल ने पत्नी को किया 150 बार फोन, नहीं उठाई तो उतारा मौत के घाट | Patrika News

Karnataka: कॉन्स्टेबल ने पत्नी को किया 150 बार फोन, नहीं उठाई तो उतारा मौत के घाट

Published: Nov 08, 2023 06:55:27 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Constable killed her wife: प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। वह अक्सर अपनी पत्नी के फोन को चेक करता था और उसे कॉल करने वाले उसके दोस्तों से उसके बारे में सवाल करता था।

 Constable called  wife 150 times killed her when she didn't answerConstable killed her wife: प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। वह अक्सर अपनी पत्नी के फोन को चेक करता था और उसे कॉल करने वाले उसके दोस्तों से उसके बारे में सवाल करता था।

कर्नाटक में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि महिला ने अपने पति का फोन नहीं उठाया। दरअसल, ये घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के नजदीक स्थित एक शहर का है, जहां एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को 150 बार फोन किया। लेकिन जब पत्नी ने उसका फोन नहीं उठाया तो उसने पहले 230 किलो मीटर का सफर तय किया फिर ससुराल पुहंचकर पत्नी की हत्या कर दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.