5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के लिए पाकिस्तान भाग गई दो बच्चों की मां, नगमा से सनम खान बन गई ये खूबसूरत महिला

लॉकडाउन के दौरान साल 2021 में नगमा उर्फ सनम खान का फेसबुक पर बशीर नाम के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था। बशीर पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है और एक होटल में काम करता है। दोनों में बातचीत शुरू हो गई और धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्रेम हो गया।

2 min read
Google source verification
Mumbai Woman booked for using fake documents to travel to Pakistan

महाराष्ट्र के पुणे जिले से फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक महिला के पाकिस्तान जाने का मामला सामने आया है। नगमा नाम की एक महिला जिसने अपना नाम बदलकर सनम खान कर लिया है। उसके ऊपर फर्जी दस्तावेज बनाकर पाकिस्तान के रावलपिंडी जाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान साल 2021 में नगमा उर्फ सनम खान का फेसबुक पर बशीर नाम के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था। बशीर पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है और एक होटल में काम करता है। दोनों में बातचीत शुरू हो गई और धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्रेम हो गया। इसके बाद सनम और बशीर ने निकाह करके साथ रहने का फैसला किया। दोनों ने घर वालों को भी इसके लिए राजी कर लिया था।

पहले से शादीशुदा दो बच्चों की मां सनम को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा की जरूरत थी। कुछ लोगों ने उसे बताया कि ऑन लाइन निकाह करके रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वीजा आसानी से मिल जाएगा। सनम ने बशीर से फरवरी 2024 में ऑनलाइन निकाह कर लिया। इसके बाद उसे वीजा भी मिल गया और वह पाकिस्तान के रावलपिंडी पहुंच गई। वहां पहुंच कर उसने अपने प्रेमी बशीर से 27 मई को निकाह कर लिया। अपनी मां की खराब तबीयत का हालचाल पूछने जब सनम 17 जुलाई को मुंबई लौटी तो पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें :Seema Haider की भारत में मौज ही मौज, अब कहां और किस हाल में है नसरुल्लाह की अंजू ?

डीसीपी अमर जाधव ने बताया कि महिला के दस्तावेज की जांच की जा रही है। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित धाराओं में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सनम खान का कहना है कि वह जांच में सहयोग के लिए तैयार है। वह शादी से पहले ही अपना नाम बदल चुकी थी। इसके बाद उसी नाम के आधार पर बशीर के साथ निकाह करने और पाकिस्तान में रहने के लिए वीजा बनवाया था।

सीमा हैदर से लेकर अंजू तक जानिए पाकिस्तान कनेक्शन

राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी। करीब 5 महीने पाकिस्तान में रहने के बाद अंजू फिर भारत लौट आई थी। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। गौरतलब है कि 35 साल की अंजू पहले से शादीशुदा हैं और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। अंजू के दो बच्चे है, छह और 14 साल के एक लड़का और एक लड़की है, दोनों बच्चे अंजू के पास हैं। अरविंद और अंजू की शादी 2007 में हुई थी। इसके अलावा चार बच्चों की सीमा हैदर नाम की महिला पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई।