
Mother’s Day ads that will melt your heart
मदर्स डे जब आता है तब अधिकांश ब्रांड अपने मदर्स डे अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ये ब्रांड हर साल एक नए विचार और आइडीअ के साथ आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे आइडियाज के साथ कई ब्रांडस सामने आए हैं जो महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और रूढ़ियों को तोड़ते हैं। इस बार कई ऐसे एड्स सामने आए हैं जो मदर्स डे पर खास संदेश के लिए चर्चा में हैं। आज हम उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे।
तनिष्क ज्वैलरी का ये नया एड
तनिष्क ज्वैलरी के मदर्स डे अभियान का टाइटल 'द इंटरव्यू' है और ये राधिका नाम की एक युवती के बारे में है, जो एक इंटरव्यू के लिए आई है। इस इंटरव्यू में वो वह 'Life Boot Camp' ' में 14 महीने के कार्यकाल का वर्णन करती है। इस इंटरव्यू में वो काफी सलीके से एक लीडर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों की बात करती है। पर आखिर में समझ आता है कि वो पूरे इंटरव्यू के दौरान मातृत्व अवकाश पर एक नई माँ के रूप में अपने अनुभव को शेयर कर रही होती है। इस एड के जरिए हर माँ में एक लीडर की छवि को समझाने की कोशिश की गई है जो काफी ज्यादा लोगों को पसंद भी आया।
प्रेगा न्यूज: #SheisImperfectlyPerfect
प्रेगा न्यूज का ये वीडियो काफी खास और दिल को छू लेने वाला है। इस वीडियो में एक कामकाजी मां को दिखाया गया है जो अपने बच्चे को संभाल रही है और वहाँ अन्य तीन महिलायें हैं। वहाँ बाकी 2 महिलायें काम को लेकर फोकसड और जल्दी माँ नहीं बनना चाहती। इस एड में यही दिखाया है कि कैसे ये कामकाजी माँ एक अन्य महिला को प्रेग्नन्सी के साथ अपने अन्य काम को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है। ये उस सोच पर प्रहार करती है जो ये कहते हैं कि माँ बनने के बाद करियर खत्म हो जाता है। ये विज्ञापन 27 अप्रैल को लाइव हुआ और आज तक Youtube पर इसे 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
Licious: खाने के बहाने
डायरेक्ट टू कंज्यूमर ब्रांड लिशियस का विज्ञापन एक माँ और बच्चे केकनेक्शन को दिखाता है। आजक के युवाओं को ये विज्ञापन कुछ समय अपनी माँ के लिए निकालने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके लिए इस एड में खाने को बहाने के को युवाओं को माँ से जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया है।
Updated on:
08 May 2022 07:41 am
Published on:
07 May 2022 11:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
