
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के बाद सियासत गरमा गई है। इस घटना के बाद बंगाल की मुर्शीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के सासंद अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा और टीएमसी दोनों पार्टियों को आड़े हाथ लिया है। वही, प्रवर्तन निदेशालय को भी इडियट बताया है।
टीएमसी में खतनाक शख्स रहते हैं
उन्होंने कहा कि बंगाल में जो सत्ता है वो इस पर ध्यान रखेगी। इनके पार्टी में जो खतकरनाक शख्स रहते हैं खूनी दरिंदे रहते हैं उनकी देखभाल सत्ताधारी पार्टी खुद करती है। उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लुक आफ्टर सरकार है।
ईडी की टीम पर हुआ था जानलेवा हमला
बता दें कि 3 जनवरी को राशन घोटाला मामले में ईडी की टीम उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर समेत कई ठिकानों पर रेड डालने पहुची थी। इसी दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। जिसमें कई अधिकारियों को चोट आई है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव को लगी मिर्ची, मंत्री के बयान पर ट्रेंड होने लगा #boycottmaldives
ईडी खुद इडियट...
टीएमसी और भाजपा के अलवा अधीर रंजन ने ईडी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी क्या करेगा ईडी खुद ही इडियट है।
Updated on:
07 Jan 2024 03:56 pm
Published on:
07 Jan 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
