22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भाजपा के सात सांसद बने विधायक! पार्टी ने पार किया 160 सीटों का आंकड़ा

MP assembly election result: मध्य प्रदेश में भाजपा के सात सांसदों में से 6 सांसद अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि पार्टी 164 सीटों लगभग जीत कर पूर्णबहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP assembly election result

मध्य प्रदेश विधानसभा में चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर है। चुनाव आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने 160 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा ने चुनावी मैदान में अपने सात सांसद उतारे थे और वो सभी अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। इनमें मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल,जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह, सीधी से सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह और बीजेपी के चर्चित नेताओं में से एक कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से अच्छी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी निवास सीट से पिछड़े हुए हैं।

इन सांसदों को भाजपा ने दिया विधायकी का टिकट

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सितंबर महीने में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, और फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया था। इसके अलावा अपने फेमस नेता सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक और कैलाश विजयवर्गीय को भी विधायकी का टिकट दिया था।

बता दें कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत को ओर बढ़ रही है। कुल 230 सीटों में भाजपा 164 सीटों से पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 65 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, तीन सीटों पर अन्य पार्टियां आगे हैं।