6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई अलर्ट पर मुंबई, खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं हमला, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

मुंबई में आतंकी हमले को लेकर फिलहाल हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई पुलिस की सभी छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

2 min read
Google source verification
mumbai.png

मुंबई पुलिस

Mumbai on High Alert: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भारत की आर्थिक राजधआनी मुंबई एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है. मुंबई में आतंकी हमले को लेकर फिलहाल हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई पुलिस की सभी छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. न्यूज एजेंसी एनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से जानकारी लेकर बताया कि मुंबई में खालिस्तानी तत्व आतंकवादी हमला करा सकते हैं. मुंबई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और इसे मजबूत करने के लिए कल 31 दिसंबर को पुलिस को मिले वाली साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं हमला
केंद्रीय जांच एजेंसियों को कुछ दिन पहली जानकारी मिली थी कि मुंबई में खालिस्तानी आतंकी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इसके अलावा जांच एजेंसियों को एक संदिग्ध के बारे में भी पता चला थआ. इसके बाद से मुंबई को अलर्ट पर रखा गया फिलहाल पुलिसकर्मी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करने में लगे हुए हैं. जानकारी यह भी मिली है कि आंतकी मुंबई के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमला करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Mumbai में नए साल की पार्टियों पर 7 जनवरी तक रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
कल 31 दिसंबर को मुंबई पुलिस की सारी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. दरअसल, मुंबई में खालिस्तानी आतंकी के हमला करने की जानकारी जब से सामने आई है मुंबई पुलिस तब से हाई अलर्ट पर है. आतंकी मुंबई में किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमला करना चाहते हैं. वहीं पुलिस किसी भी तरह के घटना को रोकने के लिए मुंबई के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. फिलहाल सुरक्षा को धअयान में रखते हुए सभी तरह के प्रिकॉशन लिए जा रहे हैं, ताकि मुंबई में किसी भी तरह की कोई घटना न घट सके. यही वजह है कि मुंबई में 31 दिसंबर को और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एंटी सैबटॉज टीम, BDDS, क्राइम ब्रांच समेत लोकल पुलिस स्टेशन की ATC को भी अलर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: अब इस तरह साइबर ठगों को दबोचेगी पुलिस, मास्टर प्लान तैयार