राष्ट्रीय

Munugode By Poll Result: तेलंगाना के मुनुगोड़े में TRS और BJP में कड़ी टक्कर, 9वें राउंड के बाद KCR प्रत्याशी आगे

Munugode By Poll Result: तेलंगाना के मुगुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है। यहां बीजेपी और टीआरएस में कड़ी टक्कर है। फिलहाल बढ़त टीआरएस प्रत्याशी के पास है।

2 min read
Munugode Bypoll Result 2022 Live Updates: TRS leads by 3,952 votes after 9 rounds of counting

Munugode By Poll Result: तेलंगाना के मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती अभी जारी है। यहां सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति और भारतीय जनता पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक 9 राउंड के वोटों की गिनती हो गई है। 9वें राउंड की गिनती के बाद टीआरएस प्रत्याशी के प्रभाकर रेड्डी 3952 वोटों से आगे चल रहे हैं।

मालूम हो कि मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को मिलाकर कुल 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। जिसके चलते इसके नतीजों को लेकर लोग खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस सीट पर कुल 2,41,805 मतदाताओं में से करीब 93 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे।


मुनुगोड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती में 9वें राउंड के बाद TRS उम्मीदवार 59,860 वोटों के साथ पहले नंबर है। BJP प्रत्याशी 55,908 मतों के साथ दूसरे जबकि Congress प्रत्याशी 16,280 वोटों के साथ तीसरे नंबर है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 2378 वोटों के साथ चौथे नंबर है। फिलहाल टीआरएस के प्रभाकर रेड्डी 3,952 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।


इससे पहले टीआरएस उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी ने पहले ही दौर से बढ़त बना ली है। प्रभाकर रेड्डी को 6,418 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को 5,126 वोट मिले हैं। कांग्रेस पार्टी की पलवई श्रावंती 2100 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरे दौर में बीजेपी ने 841 वोटों की बढ़त हासिल की। उसे 8,622 वोट मिले थे जबकि टीआरएस को 7,781 वोट मिले थे। कांग्रेस फिर से 1,537 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। हालांकि, टीआरएस को 451 वोटों की संचयी बढ़त मिली।


मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 15 राउंड की मतगणना होगी। रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। चुनाव अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की। गुरुवार को हुए उपचुनाव में 93.13 फीसदी मतदान हुआ। यह 2018 के चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज 91.31 प्रतिशत मतदान को पार कर गया। कुल 2,41,805 मतदाताओं में से 2,25,192 ने मतदान किया। कांग्रेस ने पूर्व सांसद पलवई गोवर्धन रेड्डी की बेटी पलवई श्रावंथी रेड्डी को मैदान में उतारा है।

Published on:
06 Nov 2022 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर