27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड : रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या, अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली

CPIM Leader Subhash Munda Shot Dead: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि रांची के दलादाली इलाके में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या

रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या

CPIM Leader Subhash Munda Shot Dead: झारखंड की राजधानी रांची में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी है। रांची के दलादाली इलाके में सीपीआईएम के नेता सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला। सुभाष मुंडा की हत्या दलादली चौक के पास स्थित उनके कार्यालय में की गई है। अज्ञात अपराधियों ने ऑफिस में बैठे सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस को बदमाशों को कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों कें काफी गुस्सा है।

कमल भूषण के करीबी थे सुभाष मुंडा

एक महीने में यह दूसरी घटना है जब रांची के चर्चित बिल्डर और जमीन कारोबारी स्वर्गीय कमल भूषण के एक और करीबी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सुभाष मुंडा बिल्डर और जमीन कारोबारी स्वर्गीय कमल भूषण के बेहद करीबी थे। इससे पूर्व अपराधियों ने रांची के पिस्का मोड़ में स्वर्गीय कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- NIA के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का खास विक्रम बराड़, UAE से भारत में लाकर कर रहे पूछताछ