
रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या
CPIM Leader Subhash Munda Shot Dead: झारखंड की राजधानी रांची में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी है। रांची के दलादाली इलाके में सीपीआईएम के नेता सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला। सुभाष मुंडा की हत्या दलादली चौक के पास स्थित उनके कार्यालय में की गई है। अज्ञात अपराधियों ने ऑफिस में बैठे सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस को बदमाशों को कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों कें काफी गुस्सा है।
कमल भूषण के करीबी थे सुभाष मुंडा
एक महीने में यह दूसरी घटना है जब रांची के चर्चित बिल्डर और जमीन कारोबारी स्वर्गीय कमल भूषण के एक और करीबी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सुभाष मुंडा बिल्डर और जमीन कारोबारी स्वर्गीय कमल भूषण के बेहद करीबी थे। इससे पूर्व अपराधियों ने रांची के पिस्का मोड़ में स्वर्गीय कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Published on:
26 Jul 2023 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
