नमाज अदा करने के लिए दी राहत
तेलंगाना सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने 15 फरवरी को लिखे पत्र कहा, “सरकार राज्य में कार्यरत सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों/शिक्षकों/अनुबंध/आउट-सोर्सिंग/बोर्ड/निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान शाम 4 बजे अपने दफ़्तरों/स्कूलों से बाहर निकलने की अनुमति देती है।”नवरात्रि के दौरान हिंदुओं को ऐसी कोई रियायत कभी नहीं दी- BJP
भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे राज्य में मुस्लिम समुदाय को खुश करने का एक कदम बताया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा, “तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का कीड़ा चढ़ गया है, जिसने रमजान के दौरान मुस्लिम राज्य कर्मचारियों के लिए काम के घंटों में छूट को मंजूरी दे दी है। नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले हिंदुओं को ऐसी कोई रियायत कभी नहीं दी जाती है। यह दिखावा किसी एक समुदाय की धार्मिक मान्यताओं के प्रति संवेदनशील होने के बारे में नहीं है, बल्कि उन्हें केवल वोट बैंक तक सीमित करने के बारे में है। इसका विरोध किया जाना चाहिए।”