scriptSpecial Gesture: पीएम मोदी ने स्पेशल अंदाज में कतर के ‘भाई़’ अमीर का एयरपोर्ट पर किया स्वागत | Special Gesture PM Modi receives Amir of Qatar Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani at Delhi airport | Patrika News
राष्ट्रीय

Special Gesture: पीएम मोदी ने स्पेशल अंदाज में कतर के ‘भाई़’ अमीर का एयरपोर्ट पर किया स्वागत

PM Modi Special Gesture: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अपने भाई कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया।’

भारतFeb 17, 2025 / 09:43 pm

Akash Sharma

PM Modi receives Amir of Qatar at Delhi airport

PM Modi receives Amir of Qatar at Delhi airport

PM Modi Special Gesture: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से मिलते समय गर्मजोशी से गले मिले।कतर के अमीर भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है। बता दें कि इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय यात्रा पर भारत आए थे।
Amir of the State of Qatar, Tamim Bin Hamad AL Thani arrives in New Delhi, PM Modi Welcome
Tamim Bin Hamad AL Thani arrives in New Delhi, PM Modi Welcome

राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा मुर्मू के साथ करेंगे चर्चा

कतर के अमीर का 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। कतर के अमीर अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी। कतर के अमीर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं को कवर करते हुए पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे। हाल के वर्षों में, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं।

 अपने भाई कतर के अमीर.. PM Modi ने किया पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अपने भाई कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं।”

दोनों देशों के बीच बढ़ेगी दोस्ती

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान के लिए इसकी सराहना की जाती है। इसमें कहा गया है कि कतर के अमीर की यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी

Hindi News / National News / Special Gesture: पीएम मोदी ने स्पेशल अंदाज में कतर के ‘भाई़’ अमीर का एयरपोर्ट पर किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो