
Muzaffarnagar school case
उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक टीचर द्वारा स्कूल में बच्चे को दूसरे छात्रों से पिटाई कराने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में जज अभय एस ओका की बेंच सुनवाई करेगी। इस मामले को लेकर महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
पहाड़ा नहीं याद करने पर मिली थी सजा
दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक क्लास में कुछ छात्र बारी-बारी से आकर एक बच्चे को थप्पड़ मार रहे हैं। यह सब पास बैठी महिला टीचर के कहने पर हो रहा है। महिला के पास एक व्यक्ति भी बैठा और बात करता नजर आ रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला टीचर अपमानजनक टिप्पणी भी कर रही हैं। बच्चे की सिर्फ इतनी गलती थी की उसने पहाड़ा याद नहीं किया था। इतनी सी बात पर वो बच्चे को पिटवाने लगी।
यह भी पढ़ें: संसद के विशेष सत्र से पहले PM मोदी को पत्र लिखेंगी सोनिया गांधी, जानेंगी विशेष सत्र का एजेंडा
Updated on:
06 Sept 2023 09:44 am
Published on:
06 Sept 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
