27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरपुर के फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर, पांच मजदूरों की मौत

बिहार के मुज्जफरपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। रविवार के दिन यहां बेला औद्योगिक इलाके में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से 4 लोगों की मौत हो गई है और कई मजदूर घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
blast_in_bihar.jpg

Representative Image

रविवार यानी आज बिहार के मुज़फ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया। मुज़फ्फरपुर के बेला में एक फ़ैक्टरी का बायलर फटने की वजह से वहां एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे कई मौजूद और कई लोग भी जख्मी हो गए। खबर है कि इस ब्लास्ट में चार लोगों के मौत भी हुई है।

आपको बता दें कि बायलर फटने की वजह से फैक्ट्री में एक जोरदार धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब चार किलोमीटर तक इस ब्लास्ट के झटके महसूस किए गए और इलाके के कई घरों के दरवाजे और खिड़की तक हिल गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई और राहत का कार्य जारी है।

आपको बता दें कि जिस फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ है वहां नूडल्स बनाया जाता था। ब्लास्ट में नूडल्स फैक्टरी पूरी तरह से तबाह हो गई है। ब्लास्ट की वजह से आस पास की कई और फैक्टरी को भी नुकसान पहुंचा है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक इस घटना में घायल और मृत लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच पहुंचाया गया है।

प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है:
हादसे के समय फैक्ट्री में कितने लोग काम कर रहे थे इस बात की कोई जानकारी अबतक नहीं मिली है। खबर है कि राहत बचाव कार्य अभी चल रहा है। फिलहाल फैक्ट्री से सभी को बाहर निकाल लिया गया है और फायर ब्रिगेड व प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है।

(और जानकारी मिलने के साथ ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)