Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी आदित्यनाथ की राह पर देवेंद्र फडणवीस, नागपुर हिंसा मामले में लिया बड़ा फैसला

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी।

2 min read
Google source verification
Nagpur violence: Fadnavis follows Yogi path rioters will compensate for the loss, property will also be confiscated

नागपुर हिंसा : योगी की राह पर फडणवीस; दंगाई करेंगे नुकसान की भरपाई, प्रॉपर्टी भी होगी जब्त

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चलते नजर आ रहे है। नागपुर में हिंसा के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दंगे में जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। अगर वे भुगतान नहीं करते, तो उनकी संपत्ति जब्त कर बेच दी जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी को भी दंगा भड़काने का अधिकार नहीं दिया जाएगा। कड़ी कार्रवाई कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

अब तक 104 लोगों को पकड़ा

सीएम फडणवीस ने कहा कि दंगे में शामिल 104 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से 92 गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी नाबालिग हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दंगाइयों की पहचान हो रही है। अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी तक कार्रवाई जारी रहने वाली है।

अफवाहें फैलाने वालों को भी बनाया जाएगा आरोपी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बताया​ कि हिंसा औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने के बाद फैली। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई गईं कि एक चादर जलाई गई थी, जिस पर कुरान की आयतें लिखी थीं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह झूठ था, ऐसा कुछ नहीं हुआ। सीएम फडणवीस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों को भी आरोपी बनाया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेशी कनेक्शन की जांच भी की जाएगी, हालांकि इस पर फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

यूपी की तर्ज पर होगी दंगाइयों पर कार्रवाई

सीएम देवेंद्र ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दंगाइयों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया, जहां बुलडोजर चलाने की जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलेगा। मालेगांव में एमडीपी के कार्यालय खुलने और उसकी फंडिंग को लेकर भी जांच होगी। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी जगजाहिर है, लेकिन अब इसके आर्थिक स्रोतों की गहन जांच होगी।

यह भी पढ़ें:- EPFO अकाउंट होल्‍डर को मिलता है 7 लाख तक का बीमा: क्या है इसकी योग्यता? राशि के लिए कैसे करें क्लेम

पीएम मोदी के दौरे पर नहीं पड़ेगा कोई असर

सीएम फडणवीस ने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शहर के 80 प्रतिशत इलाके हिंसा से प्रभावित नहीं हैं और जहां दंगे हुए थे, वहां भी अब शांति है। इसलिए पीएम मोदी का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।