20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्कर के घर छापा मारने पहुंची नारकोटिक्स टीम, शिकारी श्वानों ने किया हमला

केरल में एक हैरतगेंज मामला सामने आया है। कोट्टायम जिले में जब एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक तस्कर के यहां छापा मारा तो उसके श्वानों ने पूरी टीम पर ही हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dog stolen news

demo pic

केरल में एक हैरतगेंज मामला सामने आया है। कोट्टायम जिले में जब एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक तस्कर के यहां छापा मारा तो उसके श्वानों ने पूरी टीम पर ही हमला कर दिया। यह श्वान पूरी तरह से खाकी वर्दी वालों पर हमला करने के लिए प्रशिक्षित हैं। ये पूरी तरह से शिकारी श्वान हैं। इसके बाद किसी तरह से श्वान को काबू करके 17 किलो गांजा बरामद किया। तस्कर के मकान पर 13 श्वान थे।

श्वानों से उलझी टीम, तस्कर फरार
कोट्टायम पुलिस अधीक्षक कार्तिक ने बताया कि वह छापा मारने के लिए पहुंचे थे कि वहां श्वानों का एक पूरा झुंड उनके पीछे पड़ गया। तस्करों को इससे संकेत मिल गया और वह मौके से फरार हो गए। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई पुलिसकर्मी इसके कारण घायल नहीं हुआ।

श्वानों का ट्रेनर था तस्कर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्कर श्वानों का ट्रेनर था। इसी की आड़ में वह तस्करी भी करता था। उसने श्वानों को खाकी वर्दी देखकर हमला करने की ट्रेनिंग दी थी। वह सीमा सुरक्षा बल BSF के सेवानिवृत्त एक अधिकारी से श्वानों को संभालने की ट्रेनिंग भी ली थी। उसे बाद में निकाल दिया गया था।