24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Conference Farooq Abdullah :फारूक अब्दुल्ला होंगे NDA में शामिल! कश्मीर घाटी में INDIA को झटका

National Conference Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में INDIA से National Conference की बातचीत विफल हो गई है। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया Ex CM फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एनडीए (NDA) में जाने का संकेत दिया है।

2 min read
Google source verification
National Conference Farooq Abdullah will join NDA! Shock to INDIA bloc in Kashmir Valley

National Conference Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) की राजनीति करवट ले रही है। गुपकार संगठन टूट गया है। INDIA से National Conference की बातचीत विफल हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एनडीए (NDA) में शामिल होने का साफ संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक में सीटों को लेकर बातचीत फेल हो गई है। ऐसे में एनडीए में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन एक और राज्य में बिखर गया। इससे पहले पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार यह गठबंधन पहले ही बिखर चुका है।


नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं। उन्हें इस बार उम्मीद है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे। उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।


पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात को लेकर कहा कि वह अगर बुलाएंगे तो कौन नहीं जाएगा। कौन बात नहीं करना चाहेगा। मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा। वो मैं करूंगा। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस से काफी नाराज हैं। उन्होंने अकेले ही 42 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

बिहार में इंडिया गठबंधन के प्रमुख कर्ताधर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके साथ बिहार में गठबंधन बिखर गया है।

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पंजाब में 13 तो दिल्ली में 7 लोकसभा सीटे हैं।

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन बिखरा तो नहीं लेकिन जयंत चौधरी ने चोट जरूर पहुंचाई है। वह गठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं।

महराष्ट्र में यूं तो अभी इंडिया गठबंधन बिखरा नहीं है लेकिन मन डोल रहा है। कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम दुश्मन नहीं हैं।