
गूगल प्ले स्टोर से 10 भारतीय ऐप्लिकेशन हटाए जाने पर केंद्र सरकार की सख्ती के बाद कई ऐप्स वापस लौट आए हैं। कंपनी ने एक दिन पहले बिलिंब पॉलिसी को लेकर कई ऐप्लीकेशन्स को हटा दिया था, हालांकि कंपनी को अपने कदम पीछे लेने पड़े हैं। गूगल की कार्रवाई के बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि किसी भी हाल में ऐप को प्ले स्टोर से हटाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और बिल पेमेंट विवाद को सुलझाने के लिए गूगल और प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप को लेकर अगले सप्ताह मीटिंग होगी।
हटाए गए ये ऐप्स
बिल पेमेंट विवाद को लेकर गूगल की ओर से जिन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है उनमें Shaadi.com, Bharat Matrimony, Matrimony.com, Naukri.com, Kuku FM,99acres, Stage, QuackQuack, Alt Balaji’s (Altt), जैसे बड़े पॉपुलर एप्स शामिल हैं।
गूगल ने ये कहा
ब्लॉग पोस्ट में, गूगल ने कहा है कि उन्होंने 10 डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया है, जिसमें शीर्ष अदालत के आदेश के बाद भी तीन सप्ताह शामिल हैं। वे इस दौरान सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी पॉलिसीज़ पूरे सिस्टम पर निरंतर लागू रहें, जैसा कि वे ग्लोबली किसी भी तरह के नीति उल्लंघन के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी काशी से 3 बार चुनाव लड़कर नेहरू और इंदिरा को देंगे चुनौती, जानिए क्या है मामला
Updated on:
03 Mar 2024 10:03 am
Published on:
03 Mar 2024 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
