12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैन्य अभ्यास ‘ब्राइट स्टार’ में भाग लेने अलेक्जेंड्रिया पहुंचा नौसैनिक पोत सुमेधा

- बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग ले रही हैं 34 देशों की सशस्त्र सेनाएं

less than 1 minute read
Google source verification
सैन्य अभ्यास 'ब्राइट स्टार' में भाग लेने अलेक्जेंड्रिया पहुंचा नौसैनिक पोत सुमेधा

सैन्य अभ्यास 'ब्राइट स्टार' में भाग लेने अलेक्जेंड्रिया पहुंचा नौसैनिक पोत सुमेधा

नई दिल्ली। मिस्र में आयोजित की जा रहे 34 देशों के बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'ब्राइट स्टार-2023' में भाग लेने भारतीय नौसेना का पोत सुमेधा गुरुवार को अलेक्जेंड्रिया पोर्ट पहुंच गया। यह मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है। इसमें भारतीय नौसेना को ऑपरेशनल क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना 'ब्राइट स्टार' में पहली बार भाग ले रही है। कमांडर एम.सी. चंदीप की कमान में आईएनएस सुमेधा स्वदेश निर्मित सरयू श्रेणी के नौसेना ऑफशोर पेट्रोल जहाजों (एनओपीवी) का तीसरा जहाज है। यह लंबे समय तक चलने में सक्षम है। साथ ही आवश्यक हथियारों, सेंसरों से सुसज्जित है। इससे हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकता है। इस नौसेना पोत को परिचालन मिशनों के लिए तैनात किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह चलने वाला संयुक्त अभ्यास दो चरणों में पूरा होगा। पहले हार्बर चरण में समुद्री चरण की योजना और संचालन के लिए क्रॉस-डेक विजिट, पेशेवरों का आदान-प्रदान, खेल फिक्स्चर और सामिरक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद समुद्री चरण आयोजित किया जाएगा। इसमें क्रॉस डेक फ्लाइंग, एंटी-सरफेस और एंटी-एयर अभ्यास तथा लाइव हथियार फायरिंग जटिल और उच्च तीव्रता वाले अभ्यास किए जाएंगे। इस संयुक्त अभ्यास में नौसेनाओं की एकीकृत बल के रूप में साथ काम करने की क्षमता की परख के साथ सहयोगात्मक प्रशिक्षण व आपसी समझ के माध्यम से समुद्री सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता के लिए साझा प्रतिबद्धता को सामने आएगी।