scriptNCB का बड़ा एक्शन, 15 हजार LSD ड्रग्स बरामद, जानिए कितना खतरनाक है यह नशा | ncb action against drugs 6 people arrested 15000 bloats of lsd know the side effects of this drug | Patrika News

NCB का बड़ा एक्शन, 15 हजार LSD ड्रग्स बरामद, जानिए कितना खतरनाक है यह नशा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 04:12:52 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

LSD Drugs Effects: Narcotics Control Bureau (NCB) ने देश भर में डार्क वेब के जरिए खरीदे-बेचे जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने दो दशक की सबसे बड़ी एलएसडी की खेप बरामद किया गया है। क्या होता है यह एलएसडी ड्रग, इसे इस्तेमाल करने से एक इंसान के हेल्थ पर क्या प्रभाव पड़ता है, आइये जानते हैं

NCB का बड़ा एक्शन, 15 हजार LSD ड्रग्स बरामद, जानिए कितना खतरनाक है यह नशा

NCB का बड़ा एक्शन, 15 हजार LSD ड्रग्स बरामद, जानिए कितना खतरनाक है यह नशा

LSD Drugs Effects: देश भर में चल रहे ड्रग्स के अवैध धंधे पर Narcotics Control Bureau (NCB) ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। देश भर में डार्क वेब के जरिए खरीदे-बेचे जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पास से जितना ड्रग्स मिला है, वो अगर बाहर आ जाता, तो पता नहीं कितने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो जाता। कितना खतरनाक होता है यह एलएसडी ड्रग, इसे लेने के बाद आदमी किस दुनिया में चला जाता है, इसके साइड इफेक्ट्स क्या-क्या हैं, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें

अक्साई चिन इलाके में चीन ने बनाया आधुनिक कैंप-हैलीपोर्ट, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


[typography_font:14pt;” >
कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की आम दिनों में सिर्फ एक ग्राम कोकीन या एलएसडी की कीमत 6 से 7 हजार रुपये के बीच तक होती है, और नए साल, क्रिसमस के दिनों में इसकी कीमत 10 से 15 हजार के बीच हो जाती है। इसीलिए इसे अमीरों का नशा कहा जाता है। बड़े-बड़े शहरों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा होती है। लेकिन अब इस धंधे को डार्क वेब से चलाया जा रहा है, तो इसकी पहुंच अब गांव तक हो गई है।

यह भी पढ़ें

असली भारत की तस्वीर देखिए: ‘दो भाई’ नाम की इस दुकान को हिंदू-मुस्लिम मिलकर चलाते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो