नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 04:12:52 pm
Paritosh Shahi
LSD Drugs Effects: Narcotics Control Bureau (NCB) ने देश भर में डार्क वेब के जरिए खरीदे-बेचे जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने दो दशक की सबसे बड़ी एलएसडी की खेप बरामद किया गया है। क्या होता है यह एलएसडी ड्रग, इसे इस्तेमाल करने से एक इंसान के हेल्थ पर क्या प्रभाव पड़ता है, आइये जानते हैं
LSD Drugs Effects: देश भर में चल रहे ड्रग्स के अवैध धंधे पर Narcotics Control Bureau (NCB) ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। देश भर में डार्क वेब के जरिए खरीदे-बेचे जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पास से जितना ड्रग्स मिला है, वो अगर बाहर आ जाता, तो पता नहीं कितने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो जाता। कितना खतरनाक होता है यह एलएसडी ड्रग, इसे लेने के बाद आदमी किस दुनिया में चला जाता है, इसके साइड इफेक्ट्स क्या-क्या हैं, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।