scriptNCB की बड़ी कार्रवाई, मलेशिया से गिरफ्तार हुआ ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड | Patrika News
राष्ट्रीय

NCB की बड़ी कार्रवाई, मलेशिया से गिरफ्तार हुआ ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड

Malaysia Drug Smuggler: NCB ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मलेशिया से ड्रग तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है।

भारतMay 29, 2025 / 11:14 am

Devika Chatraj

NCB

NCB ने मलेशिया से ड्रग तस्करी के सरगना को किया गिरफ्तार (फोटो – IANS)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मलेशिया से ड्रग तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 27 मई, 2025 को की गई, जिसमें देशी और विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर एक सटीक और समन्वित ऑपरेशन चलाया गया।

डिपोर्ट कर के लाए भारत

NCB के मुताबिक, यह आरोपी थाईलैंड से एक बड़े पैमाने पर कोकेन तस्करी के सिंडिकेट का संचालन कर रहा था। यह शख्स लंबे समय से फरार था और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी में उसकी अहम भूमिका थी। NCB ने मलेशिया की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से इस मास्टरमाइंड को डिपोर्ट करवाकर भारत लाने में सफलता हासिल की।

ऑपरेशन की खास बातें

यह कार्रवाई NCB की मुंबई जोनल यूनिट और विदेशी एजेंसियों के बीच गहरे समन्वय का नतीजा है।

गिरफ्तार शख्स पर कोकेन की तस्करी के साथ-साथ अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई का भी आरोप है।

इस ऑपरेशन से ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो भारत, थाईलैंड, मलेशिया और अन्य देशों तक फैला हुआ था।

NCB की प्रतिक्रिया

NCB के डायरेक्टर जनरल ने इस सफलता को मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह ऑपरेशन हमारी वैश्विक स्तर पर ड्रग तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। हम अन्य देशों की एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

हाल में हुए ऑपरेशन

हाल ही में NCB ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं। फरवरी 2025 में नवी मुंबई में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसमें कोकेन और गांजा शामिल था। उस मामले में भी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, और जांच में पता चला था कि ड्रग्स अमेरिका से भारत लाई गई थी और ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी थी।

जांच अभी जारी है

इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर NCB की सक्रियता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ताकत को उजागर किया है। जांच अभी भी जारी है, और NCB को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

Hindi News / National News / NCB की बड़ी कार्रवाई, मलेशिया से गिरफ्तार हुआ ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड

ट्रेंडिंग वीडियो