22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल यादव के अपमान पर भड़के NDA के नेता, सपा सांसद ने कहा- मणिपुर के लिए भी खड़ा होते तो अच्छा होता

मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इस पर विवाद गहराता जा रहा है। एनडीए सांसदों ने साजिद रशीदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस पर डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी।

2 min read
Google source verification

Dimple Yadav (File: photo)

मौलाना साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) ने सपा सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (SP MP Dimple Yadav) पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इस पर विवाद गहराता जा रहा है। NDA के नेताओं ने साजिद रशीदी के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। NDA सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते। डिंपल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा के नेता और बड़े-बड़े मंत्रियों ने मंच से हमारे सेना के अफसरों के लिए जिस तरह की बयानबाजी की। अगर उनके खिलाफ NDA नेता खड़े दिखाई देते तो ज्यादा अच्छा होता।

मौलाना ने किया आपत्तिजनक कमेंट

दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक इकरा हसन हैं जो सिर ढक कर बैठ हैं। वहीं, मौलाना ने डिंपल यादव के कपड़ों को लेकर कमेंट किया। महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी की निंदा की है। उधर, लखनऊ में मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

सपा नेता ने दर्ज कराई एफआईआर

सपा नेता प्रवेश यादव ने लखनऊ के विभूतिनखंड थाने में साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साजिद रशीदी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं महिलाओं के सम्मान, धार्मिक भावनाओं और सार्वजनिक शांति से जुड़ी हैं। इन धाराओं के तहत अधिकतम सजा 3 से 5 साल तक की हो सकती है, साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है.

बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह अक्सर कई मुद्दों पर बयान देते हुए दिखाई देते हैं। कई डिबेट शो में भी भाग लेते हैं। डिंपल यादव को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद सपा असहज हो गई है।