
NEET UG 2023 : नीट यूजी परीक्षा आज 20 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, मणिपुर में हुई स्थगित
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS समेत कई प्रोगामों में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट आज 7 मई को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। नीट यूजी परीक्षा 5.20 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। नीट यूजी परीक्षा के लिए करीब 20 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। नीट यूजी परीक्षा का हिंदी, इंग्लिश के अलावा 13 भाषाओं में दी जा सकेगी। नीट यूजी परीक्षा में कुल 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। कुल पेपर 720 अंकों का होगा। परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले प्रवेश पत्र पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ-साथ वे एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर जाएं। इसमें वोटरआईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड समेत कोई भी डॉक्यूमेंट्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तारपूर्वक में निर्देश जारी हैं। इसके अनुसार, परीक्षार्थी फुल स्लीव पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। वहीं, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए 0 अंक दिए जाएंगे।
मणिपुर में नीट यूजी परीक्षा स्थगित
मणिपुर राज्य में नीट यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मणिपुर से 5751 परीक्षार्थियों नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। पर वे सभी ये परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
Updated on:
07 May 2023 09:08 am
Published on:
07 May 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
