5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panipuri Ban in Kathmandu: नेपाल सरकार ने काठमांडू में गोलगप्पे पर लगाया बैन, भारत के लिए भी खतरे की घंटी

Nepal Ban Golgappa: नेपाल के काठमांडू में पानीपुरी पर बैन लगा दिया गया है। वहाँ तेजी से हैजा नाम की बीमारी फैल रही है। ये बैन भारत के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 27, 2022

Nepal Bans Selling And Eating Pani Puri, Alarm bells for India too

Nepal Bans Selling And Eating Pani Puri, Alarm bells for India too

नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे पर बैन लगा दिया गया है। इस फैसले के पीछे की वजह नेपाल में बढ़ रहे हैजा को बताया जा रहा है जिसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। हैजा के मामलों को नियंत्रित करने के लिए नेपाल सरकार ने ये फैसला लिया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पानीपुरी के अलावा ऐसी अन्य चीजों पर भी बैन लगाया गया है जिससे हैजा फैलने का खतरा है। नेपाल में ये बैन भारत के लिए भी खतरे की घंटी है क्योंकि हर दिन नेपाल और भारत के बीच हजारों लोगों का आना-जाना होता है।

रोगियों की संख्या पहुंची 12
काठमांडू में हैजा के अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, काठमांडू महानगर में हैजा के 5 और चंद्रगिरी नगर पालिका और बुधनिलकांठा नगर पालिका में एक-एक मामले सामने आए हैं। अब ये संख्या 12 तक पहुँच गई है। इन रोगियों का इलाज टेकू स्थित सुकरराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल हो रहा है।

कैसे फैलता है हैजा?
हैजा कॉलरा बैक्टीरियम नाम के बैक्टीरिया से फैलता है जो गंदा पानी पीने से फैलता है। हैजा से पीड़ित रोगी को डायरिया और डिहाइड्रैशन का सामना करना पड़ता है। इससे उसके शरीर में पानी की कमी होने लगती है और रोगी की हालत पस्त होने लगती है जिससे उसकी जान पर बन आती है।

यह भी पढ़े- कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 18 छात्र कोरोना संक्रमित

भारत के लिए खतरा कैसे?
बता दें कि भारत और नेपाल के बीच हर रोज हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है। ऐसे में नेपाल में फैल रही ये बीमारी भारत के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। ये बीमारी तेजी से फैलती है ऐसे में भारत को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।