27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल :महाअष्टमी पर्व पर दहशत, एक घंटे में चार भूकंप

Earthquake : महाअष्टमी की रौनक के बीच रविवार को नेपाल में सुबह एक के बाद एक आए चार भूकंप ने लोगों दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Earthquake

भूकम्प के कारण कच्चे घरों को ही नुकसान हुआ है

Earthquake : महाअष्टमी की रौनक के बीच रविवार को नेपाल में सुबह एक के बाद एक आए चार भूकंप ने लोगों दहशत का माहौल पैदा कर दिया। पर्व मनाने की बजाय लोग सुरक्षित स्थान तलाश करते हुए दिखाई दिए। इसका असर काठमांडू से लेकर पटना, गोरखपुर सहित पूर्वांचल के जिलों पर दिखाई दिया। धादिंग जिले के यमवाथ दनै ने बताया कि भूकंप के कारण 75 घरों को नुकसान पहुंचा है।

राष्ट्रीय भूकंप मापन केन्द्र के मुताबिक सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर 6.1 की तीव्रता के साथ पहला भूकंप आया। इसका केंद्र धादिंग का खरी रहा। दूसरा भूकंप 8 बजकर 8 मिनट पर धादिंग के सल्यानटार में 4.2 तीव्रता का आया। तीसरा 4.3 तीव्रता के साथ सुबह 8 बजकर 28 मिनट आया। चौथा भूकंप 4.1 तीव्रता के साथ सुबह 8 बजकर 59 मिनट पर आया। इसका भी केंद्र धादिंग रहा।

धादिंग पुलिस प्रवक्ता सन्तुलाल जयसवाल ने बताया कि इससे नुकसान का पूर्ण विवरण अभी भी नहीं मिल पाया है। दूरदराज और दुर्गम क्षेत्र से नुकसान का विवरण संकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया किभूकम्प के कारण कच्चे घरों को ही नुकसान हुआ है।