Video : भारत संग दोस्ती बढ़ा रहे हैं नेपाल पीएम प्रचंड, भारत-नेपाल के बीच कई समझौतों पर लगी मुहर
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने नेपाली पीएम का स्वागत किया। नेपाली पीएम के इस दौरे को दोनों देशों के रिश्तों के लिए अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी से मुलाकात से पूर्व नेपाली पीएम महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। एजेंडे में अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करना शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल पीएम ने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। और कई समझौतों पर मुहर लगी।