29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस राज्य में मिलेगा फिर से मुफ्त वाई-फाई, हॉटस्पॉट और इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी

Free Wi-Fi एक बार फिर इस राज्य में जनता को मिलेगा मुफ्त वाई-फाई। इस बार इंटरनेट की स्पीड और तेज रहेगी। जानें किस राज्य की जनता को यह तोहफा मिला है।

2 min read
Google source verification
new_delhi.jpg

इस राज्य में मिलेगा एक बार फिर से मुफ्त वाई-फाई, हॉटस्पॉट और इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी

आज के वक्त में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है। डिजिटल इंडिया में सभी को इंटरनेट कनेक्टिविटी आसानी से सुलभ हो जाए, इसके लिए तमाम राज्य बेहद संजीदगी से काम कर रहे हैं। जनता के काम इंटरनेट की वजह से न रुके इसलिए कई जगहों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। तो दिल्ली की जनता खुश हो जाए क्योंकि केजरीवाल सरकार दिल्ली में हर जगह फिर से वाई फाई की सेवा मुफ्त देने जा रही है। वैसे दिल्ली में यह सेवा पहले से दी जा रही थी पर 15 दिसंबर से बंद थी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार मार्च 2023 के बाद से दिल्ली में मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने जा रही है। मुफ्त वाईफाई की सेवा के अलावा सरकार 18 हजार हॉटस्पॉट की व्यवस्था भी करेगी। कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के कारण 15 दिसंबर से फ्री वाई-फाई की सेवा दिल्ली में बंद है। दिल्ली सरकार ने 2019 में दिल्ली में मुफ्त वाईफाई सेवा की शुरुआत की थी। सरकार फिर से दिल्ली के कोने कोने में मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस पर दिल्ली सरकार बजट में घोषणा कर सकती है।

अतिरिक्त हॉटस्पॉट लगाने के लिए आए 6000 आवेदन

गौरतलब है कि सरकार के पास बहुत बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। दिल्ली की तीस से अधिक विधानसभाओं में वाई फाई कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त हॉटस्पॉट लगाने के लिए लगभग 6000 आवेदन मिले हैं। फिलहाल दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 100-100 हॉटस्पॉट हैं।

वाईफाई की इंटरनेट बढ़ेगी रफ्तार

सूत्रों के अनुसार, अब वाईफाई की इंटरनेट रफ्तार को 20 फीसद तक बढ़ाने की तैयारी है। अभी दिल्ली में 11000 हॉटस्पॉट के जरिए 50-200 एमबीपीएस इंटरनेट रफ्तार मिलती है। दिल्ली में लगे 11000 हॉटस्पॉट को 50 मीटर के दायरे में प्रयोग किया जा सकता है। एक औसत अनुमान के अनुसार हर महीने 21 लाख लोग इसका प्रयोग कर रहे है।

यह भी पढ़े - हरिद्वार में दौड़ेगी भारत की पहली पॉड टैक्सी जल्द, जानें क्या होती है पॉड टैक्सी

Story Loader