राष्ट्रीय

नई संसद का उद्घाटन 28 मई को, कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जानें यहां

New Parliament Building Inauguration schedule आगामी 28 मई का दिन देश के इतिहास में गौरवशाली दिन के रुप में दर्ज किया जाएगा। इस दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। और देश के नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। जानिए नई संसद भवन के उद्घाटन का पूरा शेड्यूल।

2 min read
नए संसद भवन का 28 मई को होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के साथ नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। नए संसद भवन का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा। पर नए संसद भवन का उद्घाटन का एक पूरा शेड्यूल निर्धारित किया गया है। रविवार सुबह 7 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके बाद 8.30 से 9 बजे के बीच में लोकसभा के अंदर सेंगोल की स्थापना की जाएगी। सुबह 9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी, इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे। शिव और आदि शंकराचार्य की पूजा होने की भी संभावना है।

नए संसद भवन का उद्घाटन का 28 मई का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा जानें

-
सुबह 7.30 से 8.30 बजे हवन और पूजा। पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

- 8.30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर सेंगोल को वैधिक रीति-रिवाज से स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी मौजूद रहेंगे।

- 9 से 9.30 बजे प्रार्थना सभा आयोजित होगी। इसमें शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रह सकते हैं।

- दोपहर 12 बजे बाद दूसरा चरण शुरू होगा, इसकी शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी, इस दौरान दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे।

- राज्यसभा में नेता विपक्ष का भी संबोधन होगा। लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा।

- राज्यसभा में नेता विपक्ष यानी मल्लिकार्जुन खरगे का भी संबोधन होगा। वैसे तो खरगे नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं पर उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है । हालांकि कांग्रेस ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ऐसे में विपक्ष नेता के संबोधन पर संशय बना हुआ है।

- इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे।

- आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।

- दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। नए संसद भवन के निर्माण कार्य के लिए राज्यसभा और लोकसभा ने 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी से आग्रह किया था।

चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था

नए संसद भवन की लागत 861 करोड़ रुपए आंकी गई थी। बाद में इसके निर्माण की कीमत 1,200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

Updated on:
26 May 2023 10:00 pm
Published on:
26 May 2023 09:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर