31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अच्छा काम करने वाले को कभी नहीं मिलता सम्मान’- नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की भी प्रशंसा की। कर्पूरी ठाकुर को हाल ही में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों ने देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाया है। राजनीतिक नेताओं को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अवसरवादी राजनेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जताई है। साथ ही कहा कि इस तरह की विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे नेता हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं लेकिन उनकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

‘विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए खतरा’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती। हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है। हमारी मुख्य समस्या विचारों की कमी है। अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े रहने वाले लोग भी हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या घट रही है। विचारधारा में जो ये गिरावट हो रही है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग ऐसा लिखते हैं कि वह न तो दक्षिणपंथी और न ही वामपंथी हम जाने-माने अवसरवादी हैं। सभी सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहना चाहते हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में कहें, तो भारत लोकतंत्र की जननी है। राजनेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के लिए जो काम किया है वह अंततः मायने रखता है और उन्हें सम्मान दिलाता है।

ये भी पढ़ें: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 16 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन

Story Loader