19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अभी ट्रेनिंग में हैं तेजस्वी, नीतीश ने उनको नेता बनाया’, जदयू नेता ने दिया बड़ा बयान

तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर जदयू विधायक गोपाल मंडल भड़क गए और उन्होंने बता दिया कि जब तक नीतीश कुमार हैं कोई सीएम नहीं बन सकता।

less than 1 minute read
Google source verification
nitish_tej.jpg

हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव के छोटे लाल और प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को नेता बनाया। तेजस्वी अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं। इसके बाद गोपाल मंडल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा। मंडल ने कहा, "नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को सब कुछ सौप दिया है और कहा है कि सब कुछ ईमानदारी से चलाओ। तेजस्वी यादव उनके लिए बाल बच्चे के समान हैं। लालू यादव ने कहा था कि इसको ट्रेनिंग दो तो नीतीश कुमार उन्हें ट्रेनिंग देकर नेता बना दिए।"

पत्रकारों के सवाल से नाराज हो गए विधायक जी

आज जब गोपाल मंडल पत्रकारों से बात कर रहे थे तो जब सही चल रहा था लेकिन जब उनसे यह सवाल किया गया कि तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री कब बनेंगे तो वो भडक गए और कहा कि जब तक नीतीश कुमार जी हैं तब तक ऐसा सोचिएगा भी नहीं।

नीतीश जी को पीएम बनाने के लिए जान से लगे हुए हैं

इसके बाद मंडल ने आगे कहा, हम लोग सीएम नीतीश जी को पीएम बनाने के लिए की जान से लगे हुए हैं। यह इंडिया गठबंधन तैयार करने में नीतीश कुमार का सबसे अहम योगदान है। जब उनसे इंडिया गठबंधन में चल रही तनातनी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अभी सब ठीक है, केजरीवाल और ममता बनर्जी ठीक हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बारे में उन्होंने कहा, यह शिबू सोरेन का बेटवा भी ठीक है।

यह भी पढ़े: बिहार के बाद अब इस राज्य ने लिया जातिगत जनगणना कराने का फैसला

यह भी पढ़े: नीतीश का राजनैतिक अंत करीब, प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा, कारण भी बताया