
Bihar CM Nitish Kumar
गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि जब तक जीवित रहेंगे तबतक भाजपा नेताओं के साथ सौहार्द और प्रेम बना रहेगा। दरअसल, मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय विश्व विद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन में देश की राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु समेत कई दिगग्ज नेता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर विराजमान बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए उनके साथ अपने रिश्तों को जीवन भार बरकरार रखने की बात कही । सीएम ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद किया। नीतीश कुमार के इस बयान राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें शुरू हो गई हैं।
नीतीश कुमार ने की भाजपा की तारीफ
उन्होंने आगे भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि तब हम साथ थे। याद है न 2005। हमारी दोस्ती तब भी थी। अब भी है। जब तक हम जीवित रहेंगे हमारा-आपका रिश्ता रहेगा।
Updated on:
19 Oct 2023 04:06 pm
Published on:
19 Oct 2023 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
