27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार CM नीतीश कुमार का भाजपा नेताओं पर उमड़ा प्रेम, बोले – ‘जबतक जिंदा हूं तबतक…’

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मोतिहारी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब तक हम जिंदा रहेंगे भाजपा नेताओं से हमारी दोस्ती रहेगी।      

less than 1 minute read
Google source verification
Nitish Kumar

Bihar CM Nitish Kumar

गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि जब तक जीवित रहेंगे तबतक भाजपा नेताओं के साथ सौहार्द और प्रेम बना रहेगा। दरअसल, मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय विश्व विद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन में देश की राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु समेत कई दिगग्ज नेता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर विराजमान बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए उनके साथ अपने रिश्तों को जीवन भार बरकरार रखने की बात कही । सीएम ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद किया। नीतीश कुमार के इस बयान राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें शुरू हो गई हैं।

नीतीश कुमार ने की भाजपा की तारीफ

उन्होंने आगे भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि तब हम साथ थे। याद है न 2005। हमारी दोस्ती तब भी थी। अब भी है। जब तक हम जीवित रहेंगे हमारा-आपका रिश्ता रहेगा।