29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश के मंत्री की एस्कॉर्ट कार का एक्सीडेंट, एक पुलिसकर्मी की मौत, चार घायल

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट कार बुधवार को रोहतास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
escort_car_accident_in_bihar.jpg

नीतीश कुमार सरकार के अल्पंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी का मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा रोहतास जिले के परसथुना थाने के पास हुआ है। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, अन्य चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मंत्री अपने गृह क्षेत्र चैनपुर से वापस पटना लौट रहे थे। रास्ते में उनके एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन परसथुआ थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर रूपी बांध गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


हादसे में ड्राइवर की मौत, चार घायल

हादसे के बारे में सासाराम के सब इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि ड्राइवर की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज सासाराम के एक अस्पताल में चल रहा है। बताया कि मृतक की पहचान कांस्टेबल जमालुद्दीन खान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- चक्रवात 'मिचौंग' का कहर जारी: आंध्र-तमिलनाडु के बाद अब इस राज्य में सभी स्कूल और आंगनवाड़ी की छुट्टी

मामले की जांच शुरू

पुलिस अधिकारी के अनुसार अन्य चार घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कोचस क्षेत्र में पुलिस लाइन की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिक्षक भी घायल जवानों से मिले। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें- केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 8 वाहन भिड़े, दो बाइक सवारों की मौत

Story Loader