7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश के मंत्री चुने गए असिस्टेंट प्रोफेसर, कांग्रेस का तंज- आरएसएस कोटा से 58 की उम्र में मिली नौकरी

अशोक चौधरी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं। अशोक चौधरी ने अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत यह पद हासिल किया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jun 25, 2025

अशोक चौधरी बने असिस्टेंट प्रोफेसर (Photo-IANS)

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, जब नीतीश कुमार की कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) द्वारा राजनीतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चुना गया। 58 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि न केवल चर्चा का विषय बनी है, बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे लेकर तीखा तंज कसा है। कांग्रेस का कहना है कि यह नियुक्ति 'आरएसएस कोटे' से हुई है, जिसने नीतीश सरकार की सेक्युलर छवि पर सवाल उठाए हैं।

नीतीश कुमार के हैं करीबी नेता

बता दें कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं। अशोक चौधरी ने अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत यह पद हासिल किया है। BSUSC ने 274 उम्मीदवारों का चयन किया। अपना चयन होने पर अशोक चौधरी ने कहा कि उच्च शिक्षा के बाद उनकी इच्छा थी कि वे राजनीति के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दें।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने इस नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि यह नियुक्ति आरएसएस के प्रभाव का परिणाम है, जिसे अशोक चौधरी के एक बयान ने और हवा दी। चौधरी ने अपने दामाद सायन कुणाल की नियुक्ति को लेकर कहा था कि यह 'आरएसएस कोटे' से हुई है। इस बयान ने नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को कटघरे में खड़ा कर दिया। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि 58 साल की उम्र में नौकरी पाना, वह भी एक मौजूदा मंत्री के लिए, सामान्य प्रक्रिया नहीं लगती।

मामले पर चुप्पी साधे है नीतीश

विपक्ष का यह भी कहना है कि जब बिहार में लाखों युवा नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब एक वरिष्ठ मंत्री का इस तरह प्रोफेसर बनना सवाल उठाता है। दूसरी ओर, चौधरी के समर्थकों का तर्क है कि उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव इस पद के लिए उपयुक्त हैं। नीतीश सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है, लेकिन यह विवाद बिहार की सियासत में नया रंग भर सकता है।

यह भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए क्या है आरजेडी का मास्टरप्लान, जानें

राबड़ी सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री

बता दें कि अशोक चौधरी राबड़ी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे बिहार में कांग्रेस की कमान भी संभाल चुके हैं। साल 2018 में कांग्रेस छोड़कर जदयू का दामन का दामन थाम लिया।