
Special Session Of Parliament : जी 20 के बाद संसद में बुलाए गए विशेष सत्र में प्रश्न और शून्य काल नहीं होगा। पांच दिवसीय इस सत्र में एक देश और एक चुनाव सबसे प्रमुख मुददा हो सकता है। राजनीतिक सत्र को लेकर तमाम प्रकार की चर्चा है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने विशेष सत्र के कारण अपनी विदेश यात्राएं तक रदद कर दी हैं।
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र बुलाया है। अचानक बुलाए गए सत्र को लेकर यह चर्चा होनी शुरू हो गई है कि आखिर पांच दिनों तक चलने वाली संसद की कार्यवाही में सरकार क्या करने वाली है? क्या सरकार की ओर से कोई बिल पेश होगा या फिर मामला कुछ और है। यह जानकारी भी आ रही है कि इस दौरान कोई भी सांसद प्राइवेट बिल भी पेश नहीं कर सकता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा था कि "संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) आगामी 18 से 22 सितंबर के दौरान होगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं"
Published on:
02 Sept 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
