26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Train Accident: बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतरीं, 4 की मौत, 100 घायल

North East Express derail: दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 21 बोगियां बिहार के बक्सर और आरा के बीच में पटरी से उतर गई जिसके चलते एनसीआर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

2 min read
Google source verification
 North East Express 6 bogies derail in Buxar 4 dead, 100 injured

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल हो गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल बताएं जा रहे हैं।


गंभीर रूप से घायल यात्री पटना एम्स रेफर

हादसे में घायल करीब 100 लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रीयों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे मंत्री व अफसर

ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गुरूवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें। इस घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।


हादसे के बाद तेजस्वी यादव एक्टिव

ट्रेन हादसे के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ राहत-बचाव कार्य के अलावा रसद जुटाने के साथ-साथ व्यवस्थाओं की निगरानी भी कर रहे हैं। अस्पताल अलर्ट मोड पर है, गाड़ियों के लिए जिले के टोल फ्री कर दिए गए हैं।

बगल के जिलों में भी उपचार किया जा रहा

तेजस्वी यादव के कार्यालय से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर तथा शाहपुर अस्पताल भोजपुर में चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी बचाव और राहत काम के लेकर तैयार हैं। रोहतास, बक्सर और भोजपुर जिलों की एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। आरा सदर अस्पताल में भी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं- हेंमत बिस्वा सरमा

असम के CM हेंमत बिस्वा सरमा नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हादसे को लेकर सीएम सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और बक्सर के जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ भी संपर्क स्थापित कर रहे हैं।"

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए इस बात की जानकारी सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने दी। PNBE - 9771449971, DNR - 8905697493, ARA - 8306182542, COML CNL - 7759070004, हेल्प लाइन नंबर प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149