30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam: अब साल में दो बार होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, Education Ministry ने जारी किया नोटिफिकेशन

Board Exams: अब तक देश में पुरानी शिक्षा पद्धति के मुताबिक देश के सभी राज्यों के बोर्डों और केंद्रीय बोर्डों के बोर्ड एग्जाम साल में 1 बार ही होते है। लेकिन अब यह नियम बदल जाएगा।

2 min read
Google source verification
 Now 10th and 12th board exams will be held twice a year

भारत के स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 को इंट्रोड्यूस किया था। उसमें सीनियर क्लास के बच्चों के दो बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का प्रावधान था। लेकिन कोविड आने के वजह से इस नीति को लागू करने में देरी हो गई थी। लेकिन केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को स्कूली शिक्षा-परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अब वर्ष में दो बार किया जाएगा। साथ ही, स्टूडेंट्स को छूट दी जाएगी कि वे दोनों ही सत्रों की परीक्षाओं में से बेस्ट मार्क्स को फाइनल मान सकते हैं। ये नीति फिलहाल इस साल के बच्चों पर लागू नहीं होगी। यह 2024 में बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों पर लागू होगी।

अब तक सिर्फ 1 बार होती है बोर्ड परीक्षा

बता दें कि अब तक देश में पुरानी शिक्षा पद्धति के मुताबिक देश के सभी राज्यों के बोर्डों और केंद्रीय बोर्डों के बोर्ड एग्जाम साल में 1 बार ही होते है। हालांकि, स्कूलों द्वारा इंटर्नल एसेंसमेंट और अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने नए एग्जाम पैटर्न आधारित बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट्स की विषयों को लेकर समझ और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक उपलब्धियों का मूल्यांकन करेंगी।

मंत्रालय ने माना कि फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं महीनों तक किए गए कोचिंग से हुई तैयारियों और छात्रों की याद करने की क्षमता ही परख पाती हैं।


अब अपनी पसंद से सब्जेक्ट पढ़ेंगे छात्र

शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए बड़े बदलावों के मुताबिक अब कक्षा 11 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को स्ट्रीम चुनने की बाध्यता को हटा दिया गया है। ऐसे में छात्र को अब अपनी पसंद के सब्जेक्ट चुनने की छूट होगी। फिलहाल सभी बोर्डों के करिकुलम के अनुसार स्टूडेंट्स साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, वोकेशनल, आदि में से किसी एक का चुनाव करना होता है। साथ ही, स्टूडेंट्स को इन दोनों ही कक्षाओं में दो लैंग्वेज के सब्जेक्ट चुनने होंगे, जिसमें से एक भारतीय भाषा होना चाहिए।

2024-25 के विद्यार्थियों पर लागू होगा ये नियम

हालांकि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ये नियम इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नया करिकुलम का फ्रेमवर्क तैयार कर लिया गया है और इनके अनुसार किताबें 2024 सत्र के लिए तैयार की जाएंगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर की गई घोषणा वर्ष 2024-25 से लागू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Himachal: मंडी में बादल फटने से तबाही; ‘स्कूल, मकान और गाड़ियां बहीं’