27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भारत में बनेंगे एयरबस के दरवाजे, जानिए किस कंपनी को मिला ठेका ?

Airbus A220 Aircraft : एयरबस ने अपने विमान ए 220 श्रृंखला के विमानों के लिए दरवाजा बनाने का ठेका डायनेमैटिक टेक्नालॉजीज को दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dynamatic_tech_to_manufacture_doors_for_airbus_a220_aircraft.png

Airbus A220 Aircraft : दुनिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शुमार एयरबस के दरवाजे अब भारत में बनाए जाएंगे। एयरबस ने अपने विमान ए 220 श्रृंखला के विमानों के लिए दरवाजा बनाने का ठेका डायनेमैटिक टेक्नालॉजीज को दिया है। एयरबस के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में इस साझेदारी का महत्व बताया और कहा कि यह यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा अनुबंध है। एयरबस ने बताया है कि ए 220 श्रेणी के लिए यह कंपनी सभी प्रकार के दरवाजे बनाएगी।
एयरबस ने बताया है कि 26 जनवरी को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयरबस के ग्लोबल सीईओ गिलाउम फाउरी के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद एयरबस के लिए दरवाजे का निर्माण भारत में करने का निर्णय लिया गया। अब इस अनुबंध को मूर्त रूप दे दिया गया है। गौरतलब है कि एयरबस के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। इंडिगो और एयर इंडिया के लिए बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं।
भारत की सबसे बड़े नागरिक उड्डयन कंपनी इंडिगो अपने विमानन बेड़े में एयरबस का संचालन अधिकतर कर रही है। इसके अलावा अन्य कई कंपनियों में अधिकतर विमान एयरबस के ही हैं। दरवाजे बनाने का ठेका पाने वाली कपंनी डायनेमैटिक टेक्नालॉजीज का संबंध बंगलौर से है। यहीं पर इसका उत्पादन किया जाएगा।