
विधानसभा चुनाव से पहले बिसात बिछनी शुरू हो गई है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इससे 46 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने जींद में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवार को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी जींद में हुए एक तीज उत्सव कार्यक्रम का संबोधित कर रहे थे। इसी जनसभा में उन्होंने भरे मंच से यह घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उज्जवला योजना के अंतर्गत सस्ता गैस सिलेंडर दे रही है। अब इसे मात्र 500 रुपए में ही दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में दुग्ध उपहार योजना के तहत 14-18 साल की बेटियों को दूध दिया जाएगा। हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना में पांच लाख रुपए का लोन देने की भी घोषणा सीएम ने की। इसके साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए करने का ऐलान किया।
Published on:
07 Aug 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
