18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आतंकी संगठन SIMI पर एक्शन ले सकेंगी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार ने दी पावर

केंद्र सरकार ने आतंकी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानि सिमी पर एक और सख्त कदम उठाया है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आंतकी संगठन सिमी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
simi999.jpg

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित आंतकी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया है। इससे पहले 29 जनवरी को केंद्र ने सिमी पर लगाए गए प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ाया था। आतंकी संगठन पर प्रतिबंध बढ़ाते हुए सरकार ने कहा था कि समूह देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने और शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में शामिल रहा है।


गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

गृह मंत्रालय ने जारी अधिसूचना में निर्देश दिया कि यूएपीए की धारा 7 और 8 के तहत उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों का प्रयोग दो प्रतिबंधित संगठनों के संबंध में राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा भी किया जाएगा। 10 राज्य सरकारों ने सिमी को यूएपीए के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित करने की सिफारिश की है। आपको बता दें कि 25 अप्रैल, 1977 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' यानी सिमी की स्थापना हुई थी।

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों को बंद करने का रचा जा रहा षड्यंत्र, सैलजा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सम्राट चौधरी का मास्टर स्ट्रोक, 94 लाख नौकरी देने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें- शिमला में भूस्खलन में बिहार के दो मजदूरों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी