
भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक नई नीति की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है। अब सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आना अनिर्वाय कर दिया है। कंपनी का नया आदेश 19 फरवरी यानी सोमवार से लागू हो रहा है। अगर कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों अन्य आईटी दिग्गज, जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा है।
ऑफिस नहीं आने वाले पर होगी कार्रवाई
एचसीएल टेक के ग्लोबल हेड ऑफ पीपल फंक्शन, डीएफएस, विकास शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी डीएफएस कर्मचारी प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन अपने नामित कार्यालयों से काम करना जरूरी हैं। प्रबंधन तीन दिन की कार्यालय उपस्थिति नीति पर कायम है। इसका अनुपालन न करने पर बिना वेतन छुट्टी की धमकी दे रहा है।
HCL से पहले ये आईटी कंपनियां जारी कर चुकी है आदेश
HCL टेक्नोलॉजीज अब उन प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा गया है। बीते दिनों अन्य आईटी दिग्गज, जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में आकर काम करने के लिए कहा है। TCS ने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन, इंफोसिस ने महीने में दस दिन और विप्रो ने हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करने के निर्देश दिए है।
Published on:
16 Feb 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
