
हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए जारी की ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ विधायकों और मंत्रियों में जोरदार विरोध के बारे में कहा गया है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीएम को बदलना चाहिए। इस विषय पर पार्टा का शीर्ष नेतृत्व फैसला ले। हालांकि, रिपोर्ट में सीएम सुखविंदर सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 तक सीएम पद पर रहने का समय देने की बात कही गई है।
सीएम सुक्खू के प्रति मंत्रियों और विधायकों में क्यों है नाराजगी
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार सीएम सुक्खू की कुछ कार्यों को देखते हुए विधायकों और मंत्रियों में नाराजगी की बात कही गई है। इसमें मंत्रियों के काम में खुद और उनके चुनिंदा अफसरों के हस्तक्षेप और अकेले चलने की आदत से विरोध है। सीएम के पास विधायकों की सुनवाई नहीं होती।
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कही ये बड़ी बात
इसके अलावा रिपोर्ट में राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी विधायकों को लेकर भी पर्यवेक्षकों ने अपनी राय दी है। साथ ही कहा गया है कि 6 बागी विधायकों पर एक्शन लिया जाना चाहिए। बागी विधायकों BJP से मिले होने का आरोप लगाया है। बता दें कि इस रिपोर्ट में सीएम सुक्खू को सीएम पद पर रहने का फैसला शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है। ऑब्जर्वर ने अपनी राय बताते हुए कहा कि सुक्खू को ही सीएम बने रहना चाहिए।
Updated on:
29 Feb 2024 11:04 am
Published on:
29 Feb 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
