
Odisha MP Anubhav Mohanty Varsha Priyadarshini Divorce Case
Odisha MP Anubhav Mohanty Varsha Priyadarshini Divorce Case: ओडिशा के सांसद अनुभव मोहंती और उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी का तलाक केस इन दिनों फिर चर्चा में है। तलाक का यह हाई प्रोफाइल केस उड़ीसा हाईकोर्ट में चल रहा है। जिसकी अगली सुनवाई चार जुलाई को होनी है। इस बीच एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए है। सांसद अनुभव मोहंती ने कहा कि शादी के आठ साल बीत जाने के बाद भी उनदोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बना।
अनुभव मोहंती पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिदंगी को लेकर खुलासे किए हैं। हालिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि शादी को कई साल हो गए हैं, लेकिन दोनों ने शारीरिक संबंध नहीं बना। पत्नी ने किसी भी तरह से उन्हें छूने तक से मना कर रखा था। हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों के साथ की कई तस्वीरें है। जिसमें दोनों बड़े प्यार से एक-दूसरे के साथ दिख रहे हैं।
2014 में अनुभव और वर्षा ने की थी शादी-
बता दें कि अनुभव मोहंती बीजू जनता दल से सांसद हैं। इससे पहले वो उड़िया फिल्मों में हीरो थे। जबकि उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी उड़िया फिल्मों की अभिनेत्री हैं। दोनों ने 2014 में शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई।
दो महीने में अनुभव का घर खाली करने का आदेश-
उड़ीसा हाईकोर्ट में चल रहे तलाक केस के बीच कटक के एडीजेएम कोर्ट ने वर्षा प्रियदर्शनी को आदेश दिया है कि वे दो महीने में अनुभव मोहंती के पैतृक घर को खाली कर दें। साथ ही कोर्ट ने सांसद को हर महीने 30 हजार रुपए गुजारा भत्ता के रूप में वर्षा को देने का भी निर्देश दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सांसद ने किया खुलासा-
सांसद अनुभव ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने पत्नी के साथ यौन संबंधों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, हमारी शादी को आठ साल हो गए हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी उनकी पत्नी वर्षा ने संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी है। मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। कोई कितने दिन और इंतजार करे, मैं अपनी पत्नी से तलाक चाहता हूं, लेकिन अभी मामला कोर्ट में है।
पत्नी दूसरी महिला से अफेयर और मारपीट का लगा चुकी आरोप-
दूसरी ओर वर्षा प्रियदर्शिनी ने अपने पति अनुभव मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। जिसमें वर्षा ने आरोप लगाया कि अनुभव के दोस्त शराब पीने घर आते हैं, इसके लिए जब वो मना करती हैं तो वो मारपीट करते हैं। वर्षा ने अनुभव पर दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर का आरोप भी लगाया था।
2016 में पहली बार अनुभव मोहंती ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की थी।
Published on:
03 Jun 2022 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
