scriptOdisha train accident case reached supreme court demand for implementation of kavach system | बालासोर रेल हादसे की जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 'कवच' सिस्टम तत्काल लागू करने की मांग | Patrika News

बालासोर रेल हादसे की जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 'कवच' सिस्टम तत्काल लागू करने की मांग

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 12:54:46 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Balasore Train Tragedy : ओडिशा के बालासोर में एक साथ तीन ट्रेनें दुर्घटना की शिकार हुई। जिसमें लोगों से भरी 10 से ज्यादा बोगियां पलट गई। इस हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

sc.jpg

Balasore Train Tragedy : बालासोर में हुई भीषण रेल हादसे की जांच का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक वकील जिनका नाम विशाल तिवारी है उन्होंने इस मामले को लेकर याचिका दाखिल की है। इस याचिका में दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की गई है। साथ ही पूर्व जज की अध्यक्षता में इस मामले की जांच बैठाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा, रेल सुरक्षा को लेकर भी पूर्व न्यायधीश की अध्यक्षता में विशेषज्ञ कमिटी बनाने की मांग की गई है। बता दें कि,ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से अब तक 288 यात्रियों की जान जा चुकी है। वहीं 1200 से ज्यादा लोग घायल हैं। ट्रेन दुर्घटना में घायलों के रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो गया है। मृतकों के शव को उनके परिजन को सौंपा जा रहा है। पीएम मोदी भी कल बालासोर में घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.