
OLD Parliament House
OLD Parliament House: सोमवार को विशेष सत्र की कार्यवाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन को औपचारिक विदाई दे दी है। पुराने संसद भवन में पीएम मोदी ने अपने भाषण में संसद के 75 साल की यात्रा के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने संसद के अंदर लिए गए 370 समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘सदन ने देश को आगे बढ़ाने वाले फैसले लिए’। मंगलवार को विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी। आइए जानते हैं कि संसद भवन को किसने बनाया था और इसे बनाने में कितनी लागत आई थी।
बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह ने फेका था बम
बता दें कि ब्रिटिश विधान परिषद की तीसरी बैठक यानी साल 1929 में बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह ने इसी असेंबली के सेंट्रल हॉल में बम फेंका था। इस बम धमाके ने पूरे ब्रिटिश तंत्रों को झकझोर कर रख दिया था। यह बम विस्फोट पब्लिक सेफ्टी बिल के विरोध में किया गया था, जिसके पास होने के बाद मजदूरों हड़ताल का अधिकार छीन लिया जाता।
यह भी पढ़ें: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या की साजिश का लगाया आरोप, भारत ने दिया करारा जवाब
Updated on:
19 Sept 2023 11:16 am
Published on:
19 Sept 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
