17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

omicron cases in india: देश में तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामले, यहाँ देखें स्टेट वाइज पूरी लिस्ट

देश में कोरोना के केस वापस बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर आने की बात भी कह दी है। वहीं कई जगह पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। कई प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा भी कर दी गई है। जानिए क्या है Omicron के मामले

2 min read
Google source verification
11 more cases take TN Omicron count to 45

11 more cases take TN Omicron count to 45

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए केस मिले हैं जबकि पंजाब में भी नया केस मिला है। देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 810 हो गई है। ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन के बीच पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं।

दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में कोरोना अब बेकाबू हो गया है। एक दिन में 923 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी पहुंच गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में नई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। मुंबई में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। वहां पर 2510 नए मरीज सामने आ गए हैं।
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का समय:
रात्रि कर्फ्यू के तहत दिल्ली में रात 11 बजे से तड़के पांच बजे तक आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।

महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र एक बार फिर से कोरोना का हाई कोर्ट स्पॉट बनता जा रहा है देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में से हैं। यहां बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे 3,900 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में फिलहाल 14,065 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुंबई में पाबंदियां:
मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक के लिए धारा 144 लगाई गई है. बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक नए साल के जश्न, रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में पार्टियों पर रोक लगा दी है।

राजस्थान:
राजस्थान में 217 दिन बाद कोरोना विस्फोट हुआ है। वहां पर 131 नए कोविड केस दर्ज हुए हैं। अकेले जयपुर में ही 88 मामले सामने आ गए हैं। चिंता की बात ये भी है कि जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक राजधानी में 22 मामले सामने आ चुके हैं।

आंध्र प्रदेश:
आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आ गए हैं। राज्य में अभी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें:अब भारत में 15-18 साल के टीन एजर्स को लगेगा टीका, जानिए दुनिया के और किन देशों में बच्चों को दी जा रही वैक्सीनअब भारत में 15-18 साल के टीन एजर्स को लगेगा टीका, जानिए दुनिया के और किन देशों में बच्चों को दी जा रही वैक्सीन
Omicron cases state wise list as per(29/December/2021)