
who are at higher on risk from omicron Variant of covid-19
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ( Omicron In Delhi ) का डराने वाला आंकड़ा सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendra Jain ) ने शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक के सबसे खतरनाक बताए जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या दो गुना बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के नए मामलों में हो रही इस तेजी से बढ़ोतरी ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।
राजधानी में शुक्रवार को एक दो नहीं बल्कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि कुल 20 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि जो मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें भी हल्के लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेँः Omicron Severity Latest news: कर्नाटक में 5 और तेलंगाना में मिले 4 नए केस, जानिए देश में कुल कितनी हुई ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित दो नए केस सामने आए थे। तब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी। इनमें से एक मरीज को छुट्टी मिल चुकी थी। जबकि बाकी नौ मरीज लोकनायक अस्पताल में भर्ती थे।
दरअसल राजधानी में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज बीते पांच दिसंबर को मिला था। यानी महज 10 दिन में राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 10 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है।
LNJP में बढ़ाए गए बेड
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया बताया कि एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं। एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में इन्हें तुरंत टेस्टिंग के बाद संबंधित जगह पर भेजा जा रहा है। वहीं जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उनके सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड बनाया था, लेकिन मरीजों में बढ़ोतरी के बाद अब यहां बेड्स की संख्या 100 कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Omicron के खतरे के बीच कब लगेगी बूस्टर डोज? जानिए दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या दी जानकारी
देशभर में 100 के करीब पहुंचे केस
दिल्ली में ओमिक्रॉन विस्फोट के बाद देश में इस वैरिएंट के मामलों में खासा इजाफा हो गया है। देश में कुल ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही बीते 24 घंटे में देश में 24 ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए हैं। जिनके और बढ़ने की संभावना अभी बनी हुई है।
Published on:
17 Dec 2021 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
