scripton dhanteras business of rs 50 thousand crore in india china will get a shock of rs 1 lakh crore know details | धनतेरस पर देश में होगा 500000000000 का कारोबार, चीन को लगेगा करारा झटका, जानिए वजह | Patrika News

धनतेरस पर देश में होगा 500000000000 का कारोबार, चीन को लगेगा करारा झटका, जानिए वजह

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 08:51:18 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

त्योहारी सीजन में देश में धनतेरस की बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है। इसके लिए बाजार में नए डिजाइन के गहने एवं आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा गया है।

dhanteras_1.jpg

10 नवंबर को धनतरेस और 12 नवंबर को दिवाली मानने के लिए बाजार पूरी तरह सज चुका है। कल यानी शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों के लिए माल की बिक्री का एक बड़ा दिन है जिसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। इस बार मार्केट में चीनी या विदेशी सामान का नहीं बल्कि वोकल फॉर लोकल की धूम है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने धनतरेस के मौके पर देशभर में देशभर में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद जताई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.