
हिंसाग्रस्त दक्षिण सूडान में फंसे 156 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल कर वायु सेना का विमान सी-17 शुक्रवार सुबह यहां अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे लेकर पहुंचा। लोगों को लाने के लिए 'ऑपरेशन संकटमोचन' रक्षा राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह की देखरेख में चलाया गया। इन 156 लोगों में 46 का संबंध केरल से है इसके अलावा इनमें दो नेपाली नागरिक, सात महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।
यहां पहुंचे लोगों की आगे की यात्रा के लिए केरल सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। केरल के बिजली मंत्री कादाकमपल्ली सुरेन्द्रन, राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों ने यहां पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी आगे की यात्रा के लिए जरूरी इंतजाम किए।
संवाददाताओं से बात करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि इस बचाव अभियान में दो विमानों की मदद ली गई है जिसमें से एक विमान दिल्ली में उतरेगा। उन्होंने कहा, ' अब तक लगभग 5 सौ भारतीयों को वहां से निकाला गया है जबकि तीन सौ लोग व्यवसायिक कारणों से अभी वहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि 150 भारतीय सूडान में उन जगहों पर हैं जहां तेल के कुएं हैं और वहां खतरे की स्थिति नहीं है। '
Published on:
15 Jul 2016 03:05 pm
