8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हवाई अड्डे पर सिंगापुर जाने वाली Air India की फ्लाइट से अचानक 200 से अधिक यात्री उतारे गए, सामने आई बड़ी वजह

दिल्ली एयरपोर्ट से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2380 में तकनीकी खराबी! एयर कंडीशनिंग और बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के चलते 200 से ज़्यादा यात्रियों को उतारा गया। यात्री तकरीबन दो घंटे तक विमान में फंसे रहे। जानिए पूरी खबर और आगे क्या हुआ...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Sep 11, 2025

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

दिल्ली हवाई अड्डे पर सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से अचानक 200 से अधिक यात्रियों को उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री फ्लाइट में लगभग दो घंटे तक बैठे रहे। इसके बाद, सभी से उतरने का आग्रह किया गया।

एयर इंडिया के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होना था, लेकिन इसमें देरी हो गई।

विमान में मौजूद एक पत्रकार के हवाले से यह भी बताया गया कि फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के साथ बिजली आपूर्ति में भी कुछ गड़बड़ी थी। लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया।

एयर इंडिया की प्रतिक्रिया

  • एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
  • विमान बदलने के बाद नई उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह 05:36 बजे रवाना हुई।
  • एयरलाइन ने यात्रियों को भोजन और जलपान सहित हर संभव सहायता प्रदान की।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एयरलाइन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस देरी और तकनीकी खराबी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी

पिछले महीने भी एयर इंडिया की फ्लाइट में आई थी तकनिकी खराबी

इससे पहले, 22 अगस्त 2025 को मुंबई से जोधपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI645 में टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उड़ान को रद्द करना पड़ा। यह घटना सुबह 9:25 बजे के आसपास हुई जब विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर तेज गति से दौड़ रहा था।

इसके अलावा, 17 अगस्त 2025 को मुंबई से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-613 में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह 5:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी।