
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)
दिल्ली हवाई अड्डे पर सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से अचानक 200 से अधिक यात्रियों को उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री फ्लाइट में लगभग दो घंटे तक बैठे रहे। इसके बाद, सभी से उतरने का आग्रह किया गया।
एयर इंडिया के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होना था, लेकिन इसमें देरी हो गई।
विमान में मौजूद एक पत्रकार के हवाले से यह भी बताया गया कि फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के साथ बिजली आपूर्ति में भी कुछ गड़बड़ी थी। लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया।
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एयरलाइन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। यात्रियों ने कहा कि उन्हें इस देरी और तकनीकी खराबी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी
इससे पहले, 22 अगस्त 2025 को मुंबई से जोधपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI645 में टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उड़ान को रद्द करना पड़ा। यह घटना सुबह 9:25 बजे के आसपास हुई जब विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर तेज गति से दौड़ रहा था।
इसके अलावा, 17 अगस्त 2025 को मुंबई से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-613 में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह 5:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी।
Updated on:
11 Sept 2025 02:30 pm
Published on:
11 Sept 2025 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
