25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update: 15 से 18 आयु वर्ग के 70 फीसदी युवाओं को लगा कोरोना का पहला टीका, ये है देश में कोरोना के आंकड़े

Covid-19 update: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 50 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह शनिवार से 11 प्रतिशत कम हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

Corona update: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार (13 फरवरी) को कहा कि 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई। उन्होंने कहा, युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और भी मजबूत बना रहे हैं। हमारे 15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे कोविड टीके की पहली खुराक प्राप्त कर चुके हैं। मैं अन्य सभी पात्र युवाओं से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द कोविड रोधी टीका लगवाएं। देशभर में तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ था।


राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए। आदेश के अनुसार राज्य में आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा। राजस्थान सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी। सरकार के मुताबिक, राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए 16 फरवरी से सभी निजी और सरकारी स्कूल फिर से खुलेंगे।

यह भी पढ़ें-Wedding News : थोड़ा इंतजार, फिर आएगी बहार


भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 50 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह शनिवार से 11 प्रतिशत कम हैं।

बात अगर दिल्ली की करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 804 नए ममाले सामने आए हैं। 1197 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 12 लोगों की मृत्यु हुई है। सक्रिय मामले 3,926 हैं बीते दिन पॉजिटिविटी रेट 1.50 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें-ABG Shipyard Scam: कैसे लगा 28 बैंकों को 23 हजार करोड़ का चूना, जानें सब कुछ