25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाजपा मुस्लिमों के साथ वैसा ही कर रही, जैसा हिटलर ने…’, रमेश बिधूड़ी पर जमकर बरसे ओवैसी

Owaisi On Ramesh Bidhuri: लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है।''

less than 1 minute read
Google source verification
aorb.jpg

Owaisi On Ramesh Bidhuri: लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर बेहद आपत्तिजनक आपत्तिजनक की। हर तरफ से इस बयान की निंदा की जा रही है। इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सभी विपक्षी सांसदों ने दानिश अली के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उनका समर्थन दिया है। साथ में बीजेपी आलाकमान से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग की है। वहीं, इस मामले में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन औवेसी की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है "भारत में आज मुस्लिमों के साथ ठीक उसी तरह का सुलूक किया जा रहा है, जैसा कि हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।"


AIMIM चीफ ओवैसी ने रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर ट्वीट किया, '' इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था मेरा सुझाव है कि पीएम मोदी जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें।''