26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Padma Award किसे मिलता है और कौन होता है इसका हकदार? जानें 2025 के लिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Padma Award 2025 के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस चल रहा है, जिसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन कैसे करते हैं। चलिए इस खबर के जरिए पूरे प्रोसेस को जानते हैं।

3 min read
Google source verification

Padma Awards 2025 : पद्म अवार्ड 2025 के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन कि प्रक्रिया चालू हो गई है। यह भारत सरकार कि तरफ से आम जनता को दिया जाने वाला अवार्ड है। इसके लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन और सिफारिशों की प्रक्रिया 1 मई को शुरू हो गई थी। पद्म अवार्ड के लिए आप खुद नॉमिनेट कर सकते हैं, नॉमिनेशन सिर्फ नेशनल अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन की जाएंगी, जिसका पता- awards.gov.in है। जानकारी के लिए बता दें कि पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा आगामी रिपब्लिक डे के दिन की जाएगी।

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, पद्म पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन या रेकंडशन की लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 है। इस तारीख के बाद एप्लीकेशन्स स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

क्या है पद्म अवार्ड?

पद्म पुरस्कार, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री अवार्ड के नाम से जाना जाने वाला यह अवार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार, कला, साहित्य, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा, खेल, उद्योग, सामाजिक सेवा, और सार्वजनिक मामलों जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इस अवार्ड में जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए योग्य हैं। इसमें डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए योग्य नहीं हैं।

पद्म अवार्ड 2025: कैसे करें नामांकन?

1. सबसे पहले नेशनल अवार्ड पोर्टल के होम पेज पर, ‘चल रहे पुरस्कारों के लिए नामांकन’ शीर्षक के अंतर्गत, पद्म पुरस्कार 2025 पर क्लिक करें।

2.इसके बाद ‘नामांकित करें/अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।

3.अब पुरस्कार श्रेणी का चयन करें।

4.फिर उस क्षेत्र (उत्कृष्टता का क्षेत्र) का चयन करें जिसमें व्यक्ति नामांकन करना चाहता है।

5.उप-क्षेत्र (यदि कोई हो) लिखें।

6.यदि व्यक्ति स्वयं को नामांकित करना चाहता है, तो 'क्या आप स्वयं को नामांकित करना चाहते हैं' विकल्प चुनें।

7.यदि व्यक्ति किसी और को नामांकित करना चाहता है, तो 'क्या आप किसी और को नामांकित करना चाहते हैं' विकल्प चुनें।

8.जिस व्यक्ति को आप नामांकित कर रहे हैं उसका विवरण दर्ज करें।

9.यदि नामांकित व्यक्ति की जन्मतिथि उपलब्ध नहीं है तो ‘जन्मतिथि उपलब्ध नहीं है’ विकल्प चुनें और फिर ‘आयु’ बताएं।

10.यदि नामांकित व्यक्ति जीवित नहीं है, तो ‘यदि नामांकित व्यक्ति मरणोपरांत है (जीवित नहीं है), तो यहां क्लिक करें’ विकल्प चुनें और ‘मृत्यु का वर्ष’ चुनें।

11.इसके बाद आगे की जानकारी दर्ज करें। नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ‘सेव एंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

12.जिस व्यक्ति को आप नामांकित कर रहे हैं उसका विवरण दर्ज करें।

13.यदि व्यक्ति को पहले पद्म पुरस्कार नहीं मिला है तो कृपया ‘नहीं’ विकल्प चुनें।

14.यदि व्यक्ति को पहले पद्म पुरस्कार मिल चुका है तो कृपया ‘हां’ विकल्प चुनें और विवरण दर्ज करें।

15.यदि व्यक्ति ने पहले कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया है, तो ‘हां’ चुनें और विवरण दर्ज करें।

16.जिस व्यक्ति को आप नामांकित कर रहे हैं उसका फोटोग्राफ तथा अन्य सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें।

17.यदि आप आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करना चाहते हैं, तो ‘पूर्वावलोकन’ पर क्लिक करें, और यदि आप फॉर्म को संपादित करना चाहते हैं, तो ‘आवेदन संपादित करें’ पर क्लिक करे

18.घोषणा बॉक्स पर क्लिक करें और फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

कैसे करें आर्गेनाईजेशन का रजिस्ट्रेशन?

1.इसके लिए भी पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2.इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन के बटन पर जाएं।

3.फिर संगठन (Organization) के बटन पर क्लिक करें।

4.इसके बाद संस्था के प्रकार का सिलेक्शन करें।

5.अब संगठन का नाम, अधिकृत व्यक्ति का नाम और अन्य डिटेल्स भरें।

6.इसके बाद पहचान का तरीका चुनें, जिसमें आधार प्रमाणीकरण, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि शामिल है।

7.फिर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।

8.अब आपको मोबाइल पर एक OTP मिलेगा, जिसे दर्ज कर अपने वेरिफिकेशन को पूरा करें।

9.इसके बाद नया पासवर्ड सेट करें और कैप्चा भरकर सबमिट करें।

10.अगले स्टेप में सेव पर क्लिक करें।

11.इसके बाद बाद लॉगइन आईडी लिंक दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

12.अब लॉगइन करें और Nominate यानी नामांकित करें।

ये भी पढ़े: खुशखबरी! Sahara India में डूबे पैसे मिलेंगे वापस, Supreme Court का आया ये बड़ा फैसला